
दिल्ली सीएम आवास में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामले तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और शुक्रवार को स्वाति के मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए हैं. इस बीच यह बात सामने आई है कि गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर आरोपी विभव को अरविंद केजरीवाल के साथ देखने के बाद स्वाति मालीवाल ने शिकायत करने का फैसला किया था. हालांकि आज मुंबई पहुंचे केजरीवाल के साथ विभव नहीं देखे गए.
स्वाति मालीवाल के करीबी सूत्र ने बताया कि विभव को लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था. इसके बाद ही स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया था. जबकि इससे पहले संजय सिंह के आश्वासन के बाद मालीवाल गुरुवार तक शांत थीं. संजय सिंह मालीवाल के संपर्क में थे. लेकिन मालीवाल को झटका तब लगा जब उन्होंने विभव को दिल्ली के सीएम के साथ देखा और उनके ”कार्रवाई के वादे” पर सवालिया निशान लगा दिया कि यह महज एक दिखावा था. यही कारण है कि मालीवाल को लिखित रूप में अपना पक्ष रखना पड़ा.
उधर, सीएम आवास में हुए इस घटनाक्रम का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ है. दावा किया गया है कि यह वीडियो 13 मई को मालीवाल के साथ हुई घटना का है. हालांकि इस वीडियो को लेकर स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाए हैं. सोशल मीडया पोस्ट में उन्होंने कहा है कि हर बार की तरह इस बार भी राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट करवाकर, आधी-अधूरी बिना संदर्भ की वीडियो चलाकर इसे लगता है कि ये इस अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.