आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नरेंद्र मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार (20 मई 2024) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि आज की पीसी अरविंद केजरीवाल के उपर हमले और खतरे को लेकर है और इसमें PMO की साजिश है.

संजय सिंह ने कहा कि कई बार बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की है. अब उन्हें खुलेआम धमकी दी जा रही है. पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हमले की धमकी दी जा रही है. इसका पूरा संचालन बीजेपी और PMO की ओर से किया जा रहा है. मोदी जी नफरत की भावना में इस कदर आगे बढ़ चुके हैं कि वो किसी भी हद तक जा सकते हैं.

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1792432076454547696

‘केजरीवाल को कुछ भी हुआ तो BJP और PMO जिम्मेदार’

संजय सिंह ने कहा कि मैं शासन, प्रशासन और चुनाव आयोग को बताना चाहता हूं कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है सीधे तौर पर BJP और PMO इसके लिए जिम्मेदार होंगे. उन्होंने बताया, “पटेल नगर मेट्रो की फोटो है. अंकित गोयल नाम के व्यक्ति की ओर से लिखी गई धमकी है. इसकी भाषा आप पढ़ेंगे तो ठीक वही भाषा है जो बीजेपी बोलती है. पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के अंदर अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करने की धमकी लिखी जा रही है. राजीव चौक मेट्रो पर भी इसी तरह की धमकी लिखी जा रही है.”

उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों की तरफ से हम चुनाव आयोग को पत्र भी लिख रहे हैं और उनसे मिलने का समय भी मागेंगे. अगर सीएम केजरीवाल को खरोंच भी आती है तो इसके लिए PMO और बीजेपी जिम्मेदार होंगे.

‘धमकी देने वाले की भाषा BJP जैसी’

संजय सिंह ने कहा कि ये वही भाषा है जो बीजेपी की भाषा है. ऐसे बद दिमाग लोगों का इस्तेमाल बीजेपी करती है. इसमें हमला करने की धमकी दी गई है. ये वही भाषा है जो बीजेपी बोलती है. चुनाव आयोग इस पूरे मामले का संज्ञान ले और इस मामले में तत्काल कार्यवाई करे.