उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. इधर छठे चरण के चुनाव से पहले पूर्वांचल में बसपा को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. मायावती के बेहद करीबी पूर्व IPS प्रेम प्रकाश भाजपा में शामिल हो गए हैं. 

मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रिटायर्ड आईपीएस प्रेम प्रकाश को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने तरक्की की है और पार्टी की नीतियों के जरिये राष्ट्रहित में काम करने वाला प्रत्येक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि आगामी चरण के चुनावों में भाजपा चार सौ पार पहुँचने जा रही है। वहीँ भाजपा की सदस्यता लेने के बाद प्रेमप्रकाश ने कहा कि अब मुझे देश का कर्ज उतरने का मौका मिला है, जिसे देश सेवा के जरिये मैं पूरा करूँगा। उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है। सदस्यता लेने के बाद पूर्व आईपीएस ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की।