
सबीह खान भारतीय मूल के अमेरिकी हैं, जो इस वक्त ऐपल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन्स) की भूमिका निभा रहे हैं. वो ऐपल की ग्लोबल सप्लाई चेन को देखते हैं. साबिह का जन्म 1966 में मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था. जब वे 5वीं में थे तो उनकी फैमिली सिंगापुर में शिफ्ट हो गई थी. उन्होंने Tuffs University से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने Rensselaer Polytechnic Institute से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. खान ने साल 1995 में ऐपल जॉइन किया था. 27 जून 2019 को उन्हें सीनियर वॉयस प्रेसिडेंट बनाया गया, वो जेफ विलियम्स को रिपोर्ट करते हैं.
ज्ञात हो कि एप्पल के सीईओ टिम कुक 63 साल के हो गए हैं. कंपनी से वो रिटायर कब होंगे इसे लेकर अब तक कोई क्लैरिटी नहीं है. हालांकि उम्र को देखते हुए अब इंडस्ट्री में ऐसी खबरें आने लगी हैं कि कुछ सालों में टिम कुक रिटायर हो सकते हैं. इसके बाद किसी और को ऐपल का नया CEO बनाया जाएगा. हालांकि, Apple के लिए नया CEO चुनना कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती है. सबसे पहले बात करते हैं, जेफ विलियम्स की, जो 60 वर्ष के हो चुके हैं और फिलहाल कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं. ऐसे में वो लंबे समय तक Apple के CEO नहीं बने रह सकते हैं. कंपनी एक ऐसा नाम चाहेगी, जो टिम कुक की तरह लंबे समय तक Apple की CEO बना रहे सके.
ब्लूमबर्ग ने पिछले साल एक लिस्ट जारी की थी जिसमें ऐपल के अगले सीईओ की एक संभावित लिस्ट थी. इस लिस्ट में ऐपल के कई मौजूदा टॉप एग्जक्यूटिव के साथ सबीह खान का भी नाम शामिल था. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अगर जेफ विलियम्स को ऐपल का अगला सीईओ बनाया जाता है तो कंपनी के अगले सीईओ का पद सबीह खान संभाल सकते हैं. फिलहाल सबीह खान ऐपल का पूरा सप्लाई चेन संभालते हैं और कंपनी के एग्जिक्यूटिव टीम में भी शामिल हैं और उन्हें कंपनी में लंबा समय हो चुका है.सबीह खान ऐपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड हैं और ऐपल की टॉप एक्जीक्यूटिव्स की टीम में हैं. उन्होंने साल 2019 में जोनी इव की जगह ली थी. रिपोर्ट्स की मानें तो सबीह अगर सीईओ नहीं बनते हैं, तो उन्हें जेफ विलियम्स की जगह सीओओ बनाया जा सकता है.