
गुजरात में TRP गेमिंग सेटर में लगी आग के मामले में राजकोट के वकीलों ने बड़ा ऐलान किया है। राजकोट के वकीलों ने फैसला सुनाया है कि घटना के आरोपी का केस कोई भी नहीं लड़ेगा। राजकोट बार एसोसिएशन द्वारा फैसला लिया गया है कि कोई भी वकील आरोपियों की तरफ से खड़ा नहीं होगा।
बार एसोसिएशन की ओर से ये भी कहा गया है कि अगर बाहर से कोई वकील आता है तो उसका विरोध और उसे समझाने की कोशिश की जाएगी। राजकोट बार एसोसिएशन के लोग राजकोट पुलिस कॉमिशनर से मिलेंगे और ज्ञापन सौपेंगे। बार जो ज्ञापन सौंपने वाली है, उसमें 120b (साजिश) 406 (विश्वासघात), 285 (ज्वलनशील प्रदार्थ को जमा करना) IPC जोड़ने के लिए बोला जाएगा।