
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों के सांसद चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे हैं. इसके लिए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के सांसद संसद भवन के मकर द्वार पर मौजूद हैं. यह मार्च एसआईआर प्रक्रिया और राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर किया जा रहा है.
विपक्षी सांसदों ने बीते दिन ही इस मार्च का ऐलान किया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस से इस मार्च इजाजत नहीं मिली थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि विपक्षी दलों की तरफ से इस मार्च की इजाजत नहीं मांगी गई है. सांसदों का मार्च चुनाव आयोग के लिए रवाना हो गया है, लेकिन रास्ते में सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की टीम सड़कों पर मौजूद है.
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में देखा जा रहा है कि सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने हिस्सा लिया है. कांग्रेस समेत, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, डीएमके के अलावा कई अन्य दल भी इसमें शामिल हैं. मार्च में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुई हैं. इस मार्च में दोनों सदनों के सांसद शामिल हुए हैं.