बिहार में पहले चरण की वोटिंग में अब तक 64.46 फीसदी मतदान हुआ है. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. अभी तक 64.46 फीसदी मतदान हुआ है. कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है.
बिहार विधानसभा के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट किया. पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है. इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है. जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त होगा.
बिहार में पहले चरण के तहत हो रही वोटिंग में रघुनाथपुर के उम्मीदवार ओसामा के पैतृक गांव प्रतापपुर में कुछ लोगो ने आरोप लगाया की यादव और मुस्लिम होने के कारण उनका वोट काट दिया गया. इस दौरान एक वोटर ने खुद जबकि बाकी ने अपने परिवार के लोगो के वोट काटने का आरोप लगाया. उनका कहना है की वो घंटों लाइन में खड़े रहे लेकिन उन्हें आखिर में उन्हें कहा गया की उनका वोट नहीं है, उनके पास पुराना वोटर कार्ड था, आधार था लेकिन वोट देने को नहीं मिला. इस आरोप पर अभी कोई दूसरा पक्ष सामने नहीं आया है.
इस बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. प्रशांत किशोर का कहना है कि पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा मतदान होना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव आ रहा है. 14 नवंबर को एक नई व्यवस्था स्थापित होने जा रही है..
