प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर ली है. सट्टेबाजी से जुड़े केस में ईडी ने दोनों पूर्व क्रिकेटर्स के खिलाफ यह एक्शन लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट 1xBet के खिलाफ मामले में धवन की 4.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है.
ईडी की जांच में पता चला कि दोनों पूर्व क्रिकेटर्स ने जानबूझकर विदेशी संस्थाओं के साथ 1xBet और उसके सरोगेट्स के प्रचार के लिए विज्ञापन समझौते किए थे.
