बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार के डीजीपी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने साफ किया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मामला लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 404 और 405 के पास की है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा अपने निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर चल रहे मतदान का जायजा लेने निकले थे. इसी दौरान बूथ नंबर 404 और 405 के करीब आक्रोशित लोगों ने उनका काफिला रोक दिया.
आरोप है कि उनके काफिले की गाड़ियों पर गोबर और पत्थर भी फेंके गए. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई. विजय कुमार सिन्हा के सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात को काबू किया.
