रायसेन जिले की बरेली तहसील में नयागांव का पुल अचानक ढह गया. यह पुल 50 साल पुराना था और कई साल से क्षतिग्रस्त चल रहा था. इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक युवक को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बरेली-पिपरिया स्टेट हाइवे स्थित नयागांव पुल सोमवार सुबह अचानक टूट गया. इस दौरान 4 लोग बाइक सहित लोग पुल से नीचे गिर गए.
हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए, जिनमें 8 मजदूर शामिल हैं जो पुल के नीचे काम कर रहे थे. एक गंभीर घायल युवक को तुरंत भोपाल रेफर किया गया है. बाकी को नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिले के कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
