मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में छात्राओं से लगातार छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला मीडिया में उछलते ही पुलिस-प्रशासन और शिक्षा विभाग तेजी से हरकत में आ गए। बुधवार दोपहर एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, बीएसए, मल्टी सेक्टोरियल टीम और भारी पुलिस बल ने सोनकपुर स्थित स्कूल पहुंचकर हालात का जायजा लिया। खुफिया विभाग की टीम ने भी मौके पर जाकर छात्राओं से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्राओं ने छोड़ दिया स्कूल जाना
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में मनचलों की बढ़ती हरकतों से छात्राएं भयभीत थीं और कई ने मजबूरी में स्कूल जाना तक छोड़ दिया था। अभिभावकों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद मझोला थाना पुलिस ने समय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण मनचलों के हौसले बढ़ते गए और हालात गंभीर होते गए।

बीएसए ने एसएसपी को लिखी चिट्ठी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
बढ़ते घटनाक्रम को देखते हुए बीएसए ने एसएसपी को पत्र लिखकर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। बीएसए ने स्पष्ट किया कि छात्राओं के लिए सुरक्षित माहौल देना अत्यंत आवश्यक है और तत्काल सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

स्कूल में प्रशासन का निरीक्षण, स्थानीय लोगों से बातचीत
प्रशासन की संयुक्त टीम ने स्कूल में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति की गंभीरता को परखा। स्कूल के आसपास शोहदों की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए।

पुलिस गश्त बढ़ेगी, मनचलों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
अधिकारियों ने कहा कि मनचलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के बाहर पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी तथा आवश्यकता पड़ने पर विशेष टीम भी तैनात की जाएगी, ताकि छात्राएं बिना भय स्कूल जा सकें और सुरक्षित महसूस करें।

मझोला थाने की भूमिका पर उठे सवाल
लगातार शिकायतों के बावजूद समय पर कार्रवाई न होने पर मझोला थाना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से जांच में जुटे हैं और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
