हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के रामनगर में स्थित दोना-पत्तल फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग भड़क उठी. कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री से घना, काला धुआं उठने लगा, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया. लेकिन फैक्ट्री में रखी ज्वलनशील सामग्री की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई. दमकलकर्मियों को लपटों पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटे बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आई थी और निरंतर पानी की बौछारें की जा रही थीं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद फैक्ट्री के भीतर से सिलिंडर फटने जैसी जोरदार आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोगों में डर फैल गया. हालांकि, फिलहाल किसी के घायल होने या जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, लेकिन भारी मात्रा में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है.
