
मुरादाबाद। महानगर में भी एम सी एक्स में सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क ने अपने पैर पसार लिए हैं। इस नेटवर्क में शामिल सट्टेबाज मुरादाबाद में आम लोगों को योजना बद्ध ढंग से अपने चपेट में लेकर उनके करोड़ों रुपए खाक करने में लगे हुए हैं। मुरादाबाद में एमसीएक्स पर करोड़ों रुपए का अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले कई बड़े बुकी सक्रिय हैं और खाली महानगर में ही दिन भर में सरकार को करोड़ों रुपए के टैक्स का चूना लगा रहे हैं। क्योंकि यह अवैध व्यापार अरबो रुपए का होता है। बता दें कि मुरादाबाद में एम सी एक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया में मुरादाबाद के कुछ मास्टरमाइंड व्यापारी बुलियन की काम के आड़ में अवैध रूप से कच्चे में सट्टा खिलवाते हैं। शहर में बुलियन और सराफा के व्यापार का चोला ओढ़कर बहुत से सफेदपोश व्यापारी एमसीएक्स में अवैध सट्टे का कारोबार करने में लगे हुए हैं।
दरअसल यह सफेदपोश सर्राफा व्यापारी एमसीएक्स कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर अवैध रूप से सट्टा लगवाते हैं। यह लोग कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव से फायदा कमाने का लालच देकर व्यापारियों और निवेशकों को टारगेट करने की कोशिश करते हैं। इसको एक उदाहरण से ऐसे समझ सकते हैं, कि यह सफेद पोश व्यापारी विभिन्न कारणों से सोने की कीमतों में वृद्धि की बताकर सोने के शुद्ध बिस्किट (किलोग्राम में) लोगों को कागजी खरीदवाते हैं, और कहते हैं कि अगर कीमत बढ़ेगी तो वह उसको बेच सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। यह सब जवानी होता है। लेकिन वह बड़ा खेल करते हुए जब कीमत कम होती है तो लोगों को उसकी जानकारी नहीं देते। नतीजतन दिन ढलते ढलते खरीदे सोने की कीमतों में भारी भरकम नुकसान के साथ लोग उसे बेचने को मजबूर करते हैं। दूसरी ओर यह सफेदपोश बुकी अपने रजिस्टर में उस नुकसान को नोटकर सोना खरीदने वालों से जबरन वसूली करते हैं।
ऐसे ही एक प्रकरण में मुरादाबाद में एम सी एक्स सट्टेबाज भाजपा नेता और उसके दो सफेदपोश सट्टेबाज साथियों द्वारा मोटी रकम हारने वाले एक ज्वैलर्स से 1 करोड़ 11 लाख रुपए का सोना हड़प लिया गया। पीड़ित ज्वैलर्स के भाई ने इस मामले में भाजपा नेता सहित 3 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है। पीड़ित सर्राफ कपिल रस्तोगी से गैंग ने अपनी रकम वसूलने के लिए एक करोड़ 11 लाख रुपए का एक किलो 230 ग्राम सोना, और 562 चांदी के सिक्के हड़प लिए। सोना नहीं देने पर गैंग ने ज्वैलर्स को मर्डर करने की धमकी भी दी। आरोप है कि एमसीएक्स में भी सट्टेबाजी का गेम खेलने वाले ज्यादातर वही लोग हैं, जो आईपीएल सट्टे में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना के नेतृत्व में की गई पुलिस की कार्रवाई में जेल जा चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली के चौराहा गली निवासी ज्वैलर्स नीरज रस्तोगी ने कोतवाली में मुगलपुरा के मोहल्ला कानून गोयान निवासी दीपक रस्तोगी ,नागफनी के दीवान का बाजार निवासी अर्पित भटनागर उर्फ विभोर और कोतवाली के मंडी बांस मोहल्ला जीलाल स्ट्रीट निवासी रूपेश बंसल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर यह एफ आई आर शहर कोतवाली में दर्ज की गई है। आरोपियों में शामिल विभोर भटनागर भाजपा युवा मोर्चा का दीवान का बाजार मंडल का अध्यक्ष है। नीरज रस्तोगी ने पुलिस काे दी शिकायत में कहा है कि वह दीनदयाल नगर निवासी अपने भाई कपिल रस्तोगी के साथ मिलकर,एनकेएस ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से सोने चांदी के जेवर की दुकान चलाते हैं। नीरज ने कहा कि आरोपी एमसीएक्स में डिब्बा ट्रेडिंग का गिरोह चलाते हैं। उन्होंने उनके भाई कपिल रस्तोगी को एम सी एक्स में सट्टा लगवाकर फंसा लिया। जिसमें वह काफी मोटी रकम हार गया। हारी गई रकम की वसूली के लिए आरोपियों ने कपिल रस्तोगी को दुकान आते-जाते रास्ते में रोककर धमकाना शुरू कर दिया। रकम नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गईं। इसी डर से कुछ दिन के लिए कपिल रस्तोगी घर छोड़कर गायब हो गए थे। आरोपियों ने कपिल को डरा धमका कर उससे सोने चांदी के जेवर ले लिए।
कपिल ने परिवार को बताए बगैर आरोपियों को गहने दे दिए। आरोप है कि कपिल को डराकर विभोर ने उससे 627 ग्राम सोना और 562 चांदी के सिक्के ले लिए।
इसके अलावा 12 फरवरी को खरीदारी के नाम पर विभोर कपिल रस्तोगी की दुकान से 412 ग्राम सोने के जेवर ले गया। इसका 35 लाख रुपया भी नहीं दिया। आरोप है कि विभोर ने नीरज रस्तोगी की पत्नी से भी 200 ग्राम सोने के जेवर हड़प लिए। पीड़ित कपिल रस्तोगी ने बताया कि इस पूरे गैंग में वही लोग शामिल हैं जिन्हें आई पी एल सट्टेबाजी में इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। कपिल रस्तोगी ने बताया कि मंडी चौक का मुकुल गोटे वाला और और कई अन्य सफेद पोश व्यापारी एमसीएक्स की सट्टेबाजी करते हैं। इनके द्वारा महानगर में इसी तर्ज पर कई लोगों के करोड़ों रुपए हड़पे पर गए हैं।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले नीरज रस्तोगी ने साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं जो प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होते हैं। पुलिस प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है। तदोपरांत प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।