
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एशिया कप में संभावित भारत-पाकिस्तान मैच के देश में सीधे प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय हित और जनभावना का हवाला देते हुए अगले महीने होने वाले एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण बंद करने के लिए सरकार को पत्र लिखा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ‘मैं आपको गहरी पीड़ा और चिंता के साथ लिख रही हूं, न केवल एक संसद सदस्य के रूप में, बल्कि इस देश के नागरिक के रूप में भी, जो अभी भी इस साल पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में जानमाल के नुकसान का गम भूल नहीं पाया है। इस हमले के बाद सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जो एक आतंकवाद-रोधी अभियान था, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को आतंकवाद के निरंतर प्रायोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जवाबदेह ठहराना था। आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता का संदेश लेकर एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर में भेजा गया था, जिसमें मैं भी शामिल थी, लेकिन भारत सरकार का क्रिकेट मैचों के आयोजन का यह निर्णय मुझे और मेरी अंतरात्मा को पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’
उन्होंने लिखा, ‘मैं बीसीसीआई और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय दोनों की ओर से एशिया कप में भारत की भागीदारी और पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर जोर देने की जिद से निराश हूं। खेल भावना की आड़ में मैच होने देना आतंकवादी राष्ट्र के खिलाफ खड़े होने के नैतिक साहस का अभाव दिखाता है। विश्व इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है, जहां राष्ट्रों ने खेलों की बजाय सिद्धांतों को चुना, रंगभेद के दौरान दक्षिण अफ्रीका का बहिष्कार, दशकों से ओलंपिक बहिष्कार, और हाल ही में पाकिस्तान की अपनी हॉकी टीम की ओर से सभी मंजूरी के बावजूद एशिया हॉकी कप के लिए भारत में खेलने से इनकार करना खेल मंत्रालय के निर्णय के पाखंड को उजागर करता है।’