तोड़े गए सीसीटीवी कैमरे, फेंकी गई कुर्सियां

मंडी सचिव द्वारा अवैध रूप से फड़ लगाए जाने का किया गया था विरोध

मुरादाबाद। भाजपा शहर विधायक रितेश गुप्ता और समर्थकों पर मंडी समिति में अवैध रूप से फड़ लगाए जाने का विरोध करने पर मंडी सचिव संजीव कुमार के कार्यालय में घुसकर उनकी पिटाई करने का आरोप लगा है। घटना से पूरे मंडी समिति परिसर में आतंक फैल गया। कार्यालय का स्टाफ जान हथेली पर रखकर भाग खड़ा हुआ। मंडी सचिव संजीव कुमार बदहवास हालत में जिलाधिकारी कार्यालय जा पहुंचे और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।

जिलाधिकारी अनुज सिंह का कहना है कि मंडी सचिव और कुछ कर्मचारी उनके कार्यालय आए थे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मंडी परिसर स्थित कार्यालय पहुंच गया।

मंडी सचिव संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही मंडी समिति कार्यालय में ज्वाइन किया है। सोमवार सुबह कुछ लोगों द्वारा मंडी समिति में अवैध कब्जा करके फड़ बनाए जाने की सूचना मिली। तो उन्होंने उनको ऐसा करने से रोका। संजीव कुमार का कहना है कि इस पर वो लोग मुझसे अभद्रता करने लगे और नगर विधायक रितेश गुप्ता को फोन मिलाकर मुझसे बात कराई। मंडी सचिव का कहना है कि उन्होंने नगर विधायक से भी अनुरोध किया कि यदि सत्ताधारी दल के लोग ही अवैध कब्जा जैसे कार्य करेंगे, तो बाकी लोगों की भी हिम्मते बढ़ेंगी। मंडी समिति में पक्की दुकानों का निर्माण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। शासन से आदेश आते ही जल्द ही दुकानों का निर्माण कराकर दुकानदारो को इसका आवंटन करा दिया जाएगा।

संजीव कुमार का कहना है कि इस पर विधायक ने क्रोधित होते हुए कहा कि अभी आधे घंटे मे पहुंच कर तुझे बताता हूं। तत्पश्चात विधायक उनके कार्यालय में अपने 15-20 समर्थकों के साथ आ पहुंचे। सभी ने घुसते ही कार्यालय को अंदर से बंद कर दिया व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए। फिर मुझे बुरी तरह मारा और पीटा गया। कुर्सियां फेंकी गई और कांच तोड़ दिया गया। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह एवं सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे।

उधर घटना के बाद मंडी समिति का पूरा स्टाफ गुस्से एवं आक्रोश से भर गया। सभी लोग थाना मझोला पहुंच गए और घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी। खबर लिखे जाने तक प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी।