
श्रीनगर के लिडवास इलाके में सेना ने एक ऑपरेशन में पहलगाम हमले के आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सुरक्षाबलों की टीम सोमवार को यहां जंगलों में सर्च ऑपरशन चला रही थी, जहां तीन टीआरएफ के आतंकियों को घेरा था. यह इलाका श्रीनगर का बाहरी इलाका है, जहां जंगलों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई और सभी मारे गए.
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों की टीम दाचीगम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्से में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. यह क्षेत्र श्रीनगर को त्राल से जोड़ता है और पहाड़ी रास्ते से गुजरता है. ऑपरेशन के दौरान अचानक गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में तनाव फैल गया.
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस क्षेत्र में टेरर ग्रुप TRF (The Resistance Front) के आतंकी छिपे हो सकते हैं. खासकर दाछीगाम नेशनल पार्क को TRF आतंकियों का मुख्य ठिकाना माना जाता रहा है. यह वही ग्रुप है, जिस पर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी मानी जा रही है.