
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले पर दिए बयान से बीजेपी बहुत खफा है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम लगातार पाकिस्तान का बचाव क्यों कर रहे हैं? हमेशा कांग्रेस अपनी ही सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल क्यों उठाती है, जबकि दुनिया के सबसे बड़े आतंकवाद निर्यातक देश पर कभी सवाल क्यों नहीं उठाए जाते?
शोभा करंदलाजे ने कहा कि पाकिस्तान का भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने का एक लंबा और खूनी इतिहास रहा है. यह पहली बार नहीं है, फिर भी कांग्रेस बार-बार ऐसे जघन्य कृत्यों को कम करके आंकती रही है. उन्होंने पूछा कि चिदंबरम अपने बयान से क्या मैसेज देना चाह रहे हैं? उन्होंने पूछा कि क्या आपको भारत की बहादुर सेनाओं से ज्यादा ISI पर भरोसा है और क्या राजनीतिक नफरत राष्ट्रीय हित से ज्यादा अहम है? केंद्रीय मंत्री करंदलाजे ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस के डीएनए में कुछ गंभीर खामियां हैं, जो हमेशा भारत पर शक जताती है, और हमारे लोगों पर हमला करने वालों के प्रति हमेशा नरम रुख अपनाती है.
चिदंबरम ने पिछले दिनों न्यूड पोर्टल क्विंट से बातचीत में पहलगाम हमले को लेकर कहा था कि सरकार यह बताने को तैयार नहीं हैं कि पिछले कुछ हफ्तों में एनआईए ने क्या किया. क्या उन्होंने आंतकियों की पहचान कर ली है. वे कहां से आएं थे. क्या पता वो देश के भीतर ही तैयार किए गए होम ग्रोन आतंकी हों. आपने क्यों यह मान लिया वो पाकिस्तान से आए थे. इसका कोई सबूत नहीं है. सरकार भारत को हुए नुकसान को भी छिपा रही है.
पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने देश को भरोसे में नहीं लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया था कि ऑपरेशन सिर्फ रोका गया है और खत्म नहीं किया गया है. अगर ऐसा है तो सरकार ने उसके बाद क्या कदम उठाए गए हैं? क्या मोदी सरकार ने पहलगाम जैसा दूसरा हमला रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया है?