आसन पर ओम बिरला आ गए हैं. ओम बिरला ने वेल में आकर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि तरीका ठीक रखिए, ये सदन है. आपको ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करनी है या नहीं, करनी है तो अपनी सीट पर जाइए. विपक्ष के सदस्य वेल में जमे रहे. इस पर स्पीकर ने कहा कि कोई भी मुद्दा वेल में उठाने से चर्चा नहीं होगी. सदन में नियम प्रक्रिया है. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय होता है और उसके बाद सदन में चर्चा होती है. लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी और स्पीकर ने सदन की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित कर दी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला विपक्ष के हंगामे पर भड़क गए. स्पीकर ने कहा कि आप प्रश्नकाल क्यों नहीं चलने देना चाहते. ये सदन का महत्वपूर्ण समय होता है. 

लोकसभा में आज शाम 7.30 बजे विदेश मंत्री एस जयशंकर बोलेंगे. अगले दिन लोकसभा में बीजेपी की ओर से पहले वक्ता गृह मंत्री अमित शाह होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा के अंत में बोल सकते हैं.

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले 1 बजे तक लोकसभा स्थगित होने के बाद कहा, “मैं बोलूंगा तो अंदर (सदन में) बोलूंगा. मुझे इसकी (लोकसभा के स्थगन की) जानकारी है.”