देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं.

जलभराव की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त है. सुबह घर से निकलने वाले लोगों को बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई जगहों पर जलभराव के कारण जाम की भी स्थिति है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज (सोमवार) दोपहर तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव तो मानो दिल्लीवालों के लिए अब आम बात हो चुकी है. बुराड़ी इलाके में भी कई सड़के बारिश के पानी से लबालब हैं. पानी इतना ज्यादा भरा हुआ है कि सड़क दिखाई तक नहीं दे रही. कई जगहों पर गड्ढे हैं और पानी भरने की वजह से वह गड्ढे भी सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से हादसों का भी खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है.

दिल्ली के आईटीओ, धौला कुआं, नरैना, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा और रोहिणी में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जाम लगा है. दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की वजह से सुबह के समय ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 


मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.