पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जारी प्रोटेस्ट के बीच यह आंदोलन हिंसक हो गया है. पुलिस अतिक्रमणकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है तो वहीं प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. इस बीच कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों को पीटते दिख रहे हैं.

लाठीचार्ज, वाटर कैनन से बौछारों की बरसात और आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी हावड़ा ब्रिज से पीछे हटने को तैयार नहीं है. पुलिस-प्रशासन जहां एक तरफ प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने की कोशिश कर रहा है तो वहीं आंदोलनकारी हावड़ा ब्रिज पर ही धरना देकर बैठ गए हैं. इन प्रदर्शनकारियों में से कुछ के पास तिरंगा झंडा भी है.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद सयानी घोष ने छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को गुंडागर्दी करार दिया है. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल गुंडों जैसा है. इसमें मुश्किल से ही कोई महिला नजर आ रही है. सिर्फ 4-5 राष्ट्रीय ध्वज हैं. यह विरोध-प्रदर्शन पिकनिक जैसा है, जिसमें प्रदर्शनकारी पानी की बौछार के नीचे ठंडा स्नान कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस उन पर आंसू गैस के गोले दाग रही है. प्रदर्शनकारी जैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, पुलिस वाटर कैनन से उन्हें पीछे खदेड़ देती है, इस दौरान बीच-बीच में आंसू गैस के गोले भी दागे जाते हैं.