
कोलकाता के RG Kar अस्पताल की डॉक्टर से रेप और बलात्कार का मामला चर्चा में बना हुआ है. इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर हैं. इस प्रदर्शन को ‘नबन्ना अभियान’ नाम दिया गया है. बंगाल में आज ट्रिपल टेंशन का दिन है. एक तरफ बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. यह बंद बुधवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा. इस बंद को नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है. लेकिन ममता बनर्जी का दो टूक कहना है कि बुधवार को कोई बंद नहीं रहेगा. सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वहीं, नबन्ना प्रोटेस्ट के बीज आज जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल भी है.
बीजेपी के बंगाल बंद का आंशिक असर नजर आ रहा है. राज्य में कई जगह बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं. बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंदके दौरान नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NBSTC) की बसों के ड्राइवर्स सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे हैं. एक बस ड्राइवर ने बताया कि सरकार की ओर से हमें सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के आदेश मिले हैं.
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने बंगाल के भाटपाड़ा में पार्टी नेता की कार पर छह राउंड फायरिंग करने का दावा किया है. यह घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ शरारती तत्वों ने भाटपाड़ा में बीजेपी के स्थानीय नेता पर फायरिंग की. इस घटना में पार्टी के एक और समर्थक घायल हुए हैं.
बीजेपी नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद रूपा गांगुली ने बंगाल बंद का समर्थन करते हुए गरियाहाट में लोगों से समर्थन की अपील की है.
आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस पहुंच गए हैं. लगातार 12वें दिन आज उनसे पूछताछ की जाएगी.
हेमताबाद समेत कई इलाकों से आगजनी की भी खबर सामने आ रही है. छिटपुट हिंसा में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि बीजेपी के गुंडे जबरन हाई स्कूल बंद कराने की कोशिश कर रहे हैं. मोइत्रा ने कहा कि ऐसी पार्टी से उम्मीद मत कीजिए जिनके नेता के पास राजनीति विज्ञान में मिस्ट्री डिग्री है.