बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनाए गए हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए के दिग्गज नेता मौजूद रहे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले भी अनिल विज हरियाणा के गृहमंत्री का पद निभा चुके हैं.

कृष्ण लाल पंवार ने मंत्री के रूप में शपथ ले ली है. पंवार छठी बार विधायक चुनकर आए हैं. इससे पहले भी कृष्ण लाल पंवार हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. 

राव नरबीर सिंह को भी नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. नरबीर सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है. नरबीर सिंह चौथी बार विधायक चुने गए है (1987, 1996, 2014, 2024). वर्धन यादव (कांग्रेस) को 60705 वोटों से हराया.वह मनोहर सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री थे. राव इंद्रजीत के विरोधी खेमे से आते हैं. बीजेपी इंद्रजीत को बैलेंस करने के लिए राव नरबीर का कद बढ़ा सकती है.

पानीपत ग्रामीण सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए महिपाल ढांडा को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. उन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली है. ढांडा ने सचिन कुंडू (कांग्रेस) को 50212 वोटों से हराया. वह सैनी सरकार में मंत्री थे. जाट समुदाय से आते हैं. विधानसभा में वह विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. जीटी रोड बेल्ट से भाजपा के बड़े चेहरा हैं.

विपुल गोयल को भी नायब सिंह कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. उन्होंने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली है. गोयल इस बार विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद से जीतकर आए हैं. उन्होंने यहां से कांग्रेस के लखन कुमार को 48388 वोटों से हराया था. मनोहर लाल खट्टर सरकार में विपुल गोयल कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.