
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. आज मुकाबले का तीसरा दिन है. अभी न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. टिम साउदी और रचिन रवींद्र नाबाद डटे हुए हैं. रवींद्र अपना शतक भी पूरा कर चुके हैं. न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 310 रनों को पार कर चुका है और उसके 7 विकेट गिरे हैं.
मुकाबले में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. यह भारत का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. इस बार दोनों टीमों के बीच 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. जबकि कीवी टीम की कमान टॉम लैथम संभाल रहे हैं
न्यूजीलैंड की पहली पारी में शुरुआत शानदार रही. कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. कुलदीप यादव ने लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. लैथम ने 13 रनों का योगदान दिया. इसके बाद कॉन्वे और विल यंग (33 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े. इस अर्धशतकीय पार्टरनरशिप का अंत रवींद्र जडेजा ने किया, जिन्होंने यंग को कुलदीप यादव के हाथों आउट कराया.
कुछ देर बाद ही डेवोन कॉन्वे के रूप में भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिल गई. कॉन्वे को ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया. कॉन्वे ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. कॉन्वे के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 154/3 रन था. इसके बाद डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने खेल के दूसरे दिन कीवी टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.
जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड को चौथा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया. उन्होंने डेरिल मिचेल (18) को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. इसके कुछ देर बाद ही पांचवें विकेट के रूप में विकेटकीपर टॉम ब्लंंडेल (5) रन बनाकर 204 के स्कोर पर आउट हुए. फिर जडेजा की फिरकी एक बार चली और उन्होंने ग्लेन फिलिप्स (14) को अपनी फिरकी में फंसाकर क्लीन बोल्ड कर दिया. जडेजा ने इसके बाद मैट हेनरी (8) को अपनी ‘आर्म बॉल’ में फंसाकर क्लीन बोल्ड कर दिया.