
कजाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है. अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें पांच क्रू मेंबर्स थे. यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. कजाकिस्तान सरकार का कहना है कि अजरबैजान प्लेन क्रैश में 42 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे.
अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243. बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अकातू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास में विमान क्रैश कर गया.