
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में आज बड़ा हादसा हो गया. अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी. बस के खाई में गिरने से बस में सवार 25 से अधिक लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े. हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
घटना की सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है.