इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार सीजन की शुरुआत किस तारीख से होगी इसका खुलासा हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को इस बात की जानकारी थी. बता दें, बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) में ही आईपीएल के अगले सीजन पर फैसला लिया गया. राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद तारीख का ऐलान किया.

राजीव शुक्ला ने इंडिया टुडे को बताया कि आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 21 मार्च से होगा. यानी इस दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. दरअसल, रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) हुई. इसी दौरान यह फैसला लिया गया है.

बता दें कि देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने हैं. जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्याक्ष चुने गए. दोनों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ. 1 दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चेयरमैन का पद संभालने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे. अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है.

टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भी बड़ा अपडेट

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. हाल ही में खबरें सामने आईं थीं कि बीसीसीआई ने टीम चुनने के लिए आईसीसी के और समय मांगा है. ऐसे में अब टीम का सेलेक्शन कब होगा राजीव शुक्ला ने इस पर भी बड़ा अपडेट दिया. राजीव शुक्ला ने बताया कि 18 या 19 जनवरी को सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी. यानी इसके बाद ही भारतीय टीम का ऐलान हो पाएगा.