
योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार को महाकुंभ में विशेष कैबिनेट बैठक करेगी. आधिकारिक बयान के अनुसार, यूपी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बैठक में आमंत्रित किया गया है, जिसमें राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और योजनाओं को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. बयान में कहा गया है कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे.
अधिकारियों ने बताया कि कैबिनेट की बैठक दोपहर 12 बजे अरैल के त्रिवेणी संकुल में होगी. पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण सभागार में होनी थी, लेकिन वीआईपी सुरक्षा के कारण तीर्थयात्रियों की आवाजाही बाधित होने की चिंता के कारण बैठक स्थल में बदलाव किया गया. बैठक के बाद पूरा मंत्रिमंडल अरैल वीआईपी घाट से मोटरबोट से संगम जाएगा.
संगम पर सीएम आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट सदस्य अनुष्ठान करेंगे और पवित्र डुबकी लगाएंगे. यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम गए हैं. 2019 में कुंभ मेले के दौरान उन्होंने अपने मंत्रियों और अन्य संतों के साथ औपचारिक डुबकी लगाई थी.
10 प्रस्तावों पर होगी चर्चा:-
1-अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग
उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2024
2-अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग 2
फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट (FDI) और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश के लिए प्रोत्साहन नीति 2023 में अनुमन्य फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी प्राविधान के तहत मेसर्स अशोक लीलैंड लिमिटेड को आवंटित भूमि के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को देय सब्सिडी धनराशि के भुगतान की स्वीकृति के संबंध में इम्पावर्ड कमेटी की संपन्न बैठक में की गई संस्तुति-निर्णय पर अनुमोदन प्राप्त किए जाने के संबंध में.
3-अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग
उप्र औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के अंतर्गत प्रदेश में मेगा श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों के लिए विशेष सुविधाएं और रियायतें अनुमन्य कराए जाने विषयक शासनादेश द्वारा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति (HLEC) की दिनांक 16 अगस्त, 2024 एवं 15 सितम्बर, 2024 को संपन्न बैठक में की गई संस्तुतियों पर अनुमोदन प्राप्त किए जाने के संबंध में.
4-अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण हेतु योजनान्तर्गत अन्तिम बिड अभिलेख के संबंध में.
5-आवास एवं शहरी नियोजन विभाग
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नवीन आवासीय परियोजना के लिए ग्राम रहनकलां एवं रायपुर की 442.4412 हेक्टेयर भूमि के अर्जन के संबंध में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा अनुग्रह धनराशि (Ex-gratia) दिए जाने तथा औद्योगिक विकास विभाग की अधिसूचना दिनांक 30.12.2015 में संशोधन किये जाने के संबंध में.
6-गृह विभाग
उत्तर प्रदेश में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (अधिनियम संख्या-46 सन् 2023) की धारा 20 के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय की स्थापना के संबंध में.
7-चिकित्सा शिक्षा विभाग
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर की स्थापना हेतु 166 बेडेड राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, बलरामपुर को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित किये जाने तथा जनपद बलरामपुर में स्थापित किए जा रहे किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेटेलाईट सेन्टर को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर में परिवर्तित किये जाने के संबंध में.
8-चिकित्सा शिक्षा विभाग
प्रदेश के असेवित जनपद हाथरस, बागपत एवं कासगंज में भारत सरकार की वायबिलिटी गैप फण्डिंग के अन्तर्गत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर मेडिकल कालेज संचालित किए जाने के लिए सफल निविदादाता का चयन किएजाने के संबंध में.
9-नगर विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन
नगर निगम, प्रयागराज, वाराणसी एवं आगरा के लिए म्युनिसिपल बॉण्ड (Municipal Bond) निर्गत करने और अवस्थापना विकास निधि (Infrastructure Development Fund) से Credit Rating Enhancement के लिए धनराशि उपलब्ध कराये जाने पर अनुमोदन प्राप्त किए जाने के संबंध में.
10-व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
Tata Technologies Ltd. (TTL) के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन और 5 Center For Innovation, Invention, Incubation and Training (CIIT) की स्थापना किया जाना.