कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 जनवरी) को होना है. मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत 7 बजे से होगी. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के ल‍िए अपनी टीम एक द‍िन पहले ही 21 जनवरी को घोष‍ित कर दी. वहीं भारतीय टीम में किसे मौका मिलेगा, इसे लेकर कप्तान सूर्या और हेड कोच गौतम गंभीर को खूब द‍िमागी कसरत करनी होगी. 

वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम ने आख‍िरी टी20 साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ जोहान‍िसबर्ग में 15 नवंबर को खेला था, तब उस मुकाबले 135 रनों से को जीतकर सीरीज 3-1 से जीती थी.

उस सीरीज में त‍िलक वर्मा ने 4 मैचों में 140 के एवरेज से 280 रन बनाए थे. वहीं संजू सैमसन ने भी 4 मैचों में 72 के एवरेज से 216 रन बनाए थे. गेंदबाजी में सीरीज में वरुण चक्रवर्ती 12 विकेट लेकर सबसे आगे रहे थे. 

ऐसे में कप्तान सूर्या जोहान‍िसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खेलने उतरी वाली टीम को ही रिपीट कर सकते हैं. उस मुकाबले में तब रमनदीप सिंह खेले थे, लेकिन वो स्क्वॉड में नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह नीतीश रेड्डी खेलते हुए दिख सकते हैं, ज‍िनका हाल‍िया ऑस्ट्रेल‍िया सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था. 

कोलकाता टी20 में में अभ‍िषेक शर्मा संजू सैमसन के साथ ओपन करते हुए द‍िखाई देंगे. वहीं नंबर 3 पर त‍िलक वर्मा ही खेलते दिखेंगे, क्योंकि वो इस पोजीशन पर खेलते हुए लगातार दो टी20 शतक जड़ चुके हैं. कप्तान सूर्या भी त‍िलक की पोजीशन से छेड़खानी करने से पहले बचना चाहेंगे. नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखेंगे. वहीं नंबर 5 पर हार्द‍िक पंड्या और उसके बाद नंबर 6 पर रिंकू सिंह खेलते हुए दिख सकते हैं. 

वहीं नीतीश रेड्डी मैच की पोजीशन के ह‍िसाब से हार्द‍िक पंड्या से भी ऊपर खेलते हुए दिख सकते हैं. उप-कप्तान अक्षर पटेल का प्लेइंग 11 में होना तय है, क्योंकि कोलकाता की प‍िच स्प‍िनर्स की मददगार रही है. अक्षर के अलावा टीम में दूसरे स्पेशल‍िस्ट स्प‍िनर वरुण चक्रवर्ती होंगे.

इसकी वजह चक्रवर्ती का अफ्रीका के खि‍लाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा है. वहीं दो 2 तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह होंगे. हर्ष‍ित राणा और वॉश‍िंंगटन सुंदर का प्लेइंग 11 में जगह बना पाना मुश्क‍िल है. वहीं रव‍ि ब‍िश्नोई भी प्लेइंग 11 में संभवत: ना द‍िखें.