एयर इंडिया की एक फ्लाइट को मुंबई से न्यूयॉर्क जाना था लेकिन बीच रास्ते से ही उसे फिर से मुंबई लौटना पड़ा. फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कारण पायलट को अपना रास्ता बदलना पड़ा. जब एयर इंडिया का बोइंग 350 विमान अजरबैजान के ऊपर से उड़ रहा था, तब पायलट ने फिर से उसे मुंबई की ओर मोड़ लिया. विमान के उतरने के बाद बम का पता लगाने की प्रोसेस शुरू की गई. हालांकि अब तक जांच में कुछ सामने नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो यह महज एक झूठी धमकी थी.

इस विमान में कुल 303 यात्री और 19 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. विमान ने रात 2 बजे मुंबई से उड़ान भरी और सुबह 10.25 पर वापस लौट आया. AI-119 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक यात्रा पूरी करने में करीब 15 घंटे लगते हैं. एयर इंडिया का कहना है कि विमान अब कल सुबह 5 बजे उड़ान भरेगा. एयर इंडिया की ओर से यह भी कहा गया कि यात्रियों को आराम करने के लिए जगह, भोजन और अन्य सहायता प्रदान की गई है.

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘आज 10 मार्च 2025 को मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली AI-119 पर संभावित सुरक्षा खतरे का पता चला. प्रोटोकॉल के तहत विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के हित में फ्लाइट को वापस मुंबई बुलाया गया. विमान 10.25 बजे सुरक्षित रूप से मुंबई में उतरा. सुरक्षा एजेंसियों इस मामले की जांच कर रही हैं. एयर इंडिया के अधिकारी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. फ्लाइट अब 11 मार्च 2025 को सुबह 5 बजे रवाना होगी. तब तक सभी यात्रियों को होटल में रहने, भोजन और अन्य सहायता की पेशकश की गई है.’