
कर्नल सोफिया कुरैशी ने पीसी में ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 1 बजकर 5 मिनट पर पाकिस्तान पर हमला किया गया. इस ऑपरेशन में 9 जगहों पर हमला किया गया. रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ये ऑपरेशन चला. खूफिया सूचनाओं के आधार पर टारगेट पर हमला किया गया. आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं पर हमला किया गया. पाकिस्तान और PoK दोनों जगहों पर अटैक किया गया. हमने नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया. सबसे पहले सवाईनाला कैंप को निशाना बनाया गया. हमने जैश और लश्कर के कैंपों को निशाना बनाया. 9 जगहों पर 21 ठिकानों पर हमला किया गया. पाकिस्तान में जहां पर हमला किया गया वो सियालकोट है. यहां के सरजल कैंप पर हमला किया गया. यहां पर हिज्बुल का कैंप था.
भारत का एक्शन नपा-तुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला है: विक्रम मिसरी
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “भारत ने सीमा पार हमलों का जवाब देने, रोकने और प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है. भारत का एक्शन नपातुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला है. आयोजकों और फाइनेंसरों को जवाबदेह ठहराने का प्रयास था. भारत की कार्रवाई को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए.”
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक करने के बाद भारतीय सेना प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पहलगाम हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही स्थिति को प्रभावित करने के लिए किया गया था. पिछले साल सवा दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर आए थे. हमले का तरीका जम्मू-कश्मीर और शेष राष्ट्र में सांप्रदायिक दंगे भड़काने था लेकिन इसको भारत सरकार और देश के नागरिकों ने विफल कर दिया.”