भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जारी है. आज मैच का दूसरा दिन है. क्रीज पर श्रेयस अय्यर (34) और केएल राहुल (55) टिके हुए हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड के 246 रनों के स्कोर की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. टीम इंड‍िया लंच तक 222/3  का स्कोर बना चुकी है. 

दूसरे द‍िन सबसे पहले पहले आउट होने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (80) रहे. उनको जो रूट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया. उस समय टीम इंडिया का स्कोर 123/2 हुआ था. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी संभालने की कोश‍िश की. पर गिल भी महज 23 रन बनाकर टॉम हार्टले का श‍िकार बन गए.

इस मैच में पहले दिन इंग्लैंड की टीम महज 246 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी जरूर की. लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया. इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 55 रन पर गिरा और पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई.

अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के लिए सर्वाध‍िक 70 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और रवींद्र जडेजा सबसे सफलतम गेंदबाज रहे, इन दोनों ने ही 3-3 विकेट हास‍िल किए. वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिली. 

जवाब में खेलने उतरी टीम इंड‍िया ने पहले दिन स्टम्प तक 23 ओवर्स में 119/1 का स्कोर खड़ा कर दिया. रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 27 गेंदों में 24 रन बनाए. वहीं पहले यशस्वी जायवाल ने महज 70 गेंदों पर नॉट आउट 76 रन जड़ दिए.