
सना जावेद से तीसरी शादी करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक बुरी तरह फंस गए हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे मलिक का उनकी टीम ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है.
शोएब मलिक हाल में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलते हुए नजर आए थे. शोएब BPL में फॉर्च्युन बारिशल (Fortune Barishal) की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने लगातार एक के बाद एक लगातार तीन नो बॉल फेंकी थीं. इसके बाद तो वो सोशल मीडिया पर भी तमाम पाकिस्तानी और क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए थे.
BPL में मलिक फॉर्च्यून बरिशल (Fortune Barishal) टीम से खेलते हैं, जिसकी कप्तानी तमीम इकबाल के हाथों में है. बरिशल ने हाल में एक मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 187 रन बनाए थे. इस दौरान मुश्फिकुर रहीम ने 68 रनों की पारी खेली. जब खुलना टाइगर्स टारगेट चेज करने उतरी, तो कप्तान तमीम ने पावरप्ले में ही शोएब मलिक से गेंदबाजी करवाई. इस दौरान मलिक काफी महंगे साबित हुए.
41 साल के शोएब मलिक ने पारी का चौथा ओवर किया, जिसमें उन्होंने 3 नोबॉल फेंकी. ओवर की आखिरी गेंद पर मलिक ने लगातार 2 नोबॉल फेंकी. दूसरी बार में नोबॉल पर चौका भी लगा. जबकि आखिर में फ्रीहिट पर छक्का लगा. इस तरह मलिक ने मैच में सिर्फ एक ओवर किया, जिसमें 18 रन लुटा दिए.
मलिक ने अपने ओवर की शुरुआती 5 बॉल पर सिर्फ 6 ही रन दिए थे. मगर उन्होंने आखिरी बॉल पर लगातार दो नोबॉल करते हुए एक चौका और एक छक्का खाया. इस तरह आखिरी बॉल पर मलिक ने 12 रन लुटा दिए. इसको लेकर वो सोशल मीडिया पर वो जमकर ट्रोल हुए थे, तब फैन्स ने मैच फिक्सिंग को लेकर जांच की मांग की थी.. आखिर में खुलना टाइगर्स ने 18 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था.
मैच में इविन लुईस ने 5 छक्के जड़ते हुए 22 गेंदों पर 53 रन बनाए. जबकि अफीफ हुसैन ने 36 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 10 गेंदों पर 25 रन जड़े. हालांकि टाइगर्स के लिए अनामुल हक 44 गेंदों पर सबसे ज्यादा 63 रन बनाकर नाबाद रहे. इस बल्लेबाज ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए.