
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है. मलिक का नाम कथित तौर पर मैच फिक्सिंग मामले में सामने आया था. इसके बाद उनकी टीम फॉर्च्युन बारिशल (Fortune Barishal) ने उनके साथ क्रिकेट कॉन्टैक्ट खत्म करने की बात कही थी. पर, अब यह पूरा मामला ही पलट गया है.
BPL टीम फॉर्च्युन बारिशल के मालिक मिज़ानुर रहमान (Fortune Barishal owner Mizanur Rahman) ने अब यू-टर्न ले लिया है और उन दावों का खंडन किया है कि फिक्सिंग के संदेह में शोएब मलिक का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है.
मिज़ानुर रहमान ने एक वीडियो संदेश जारी किया, इसमें उन्होंने कहा- शोएब मलिक के बारे में अफवाह फैलने पर मुझे गहरा अफसोस है. वो वह एक महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने हमें अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. इसलिए हमें इसे लेकर हंगामा नहीं करना चाहिए. हम लगातार दो मैच हार गए इसलिए हमें आने वाले मैचों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उम्मीद है कि हम पलटवार करेंगे. वीडिये के अंत में उन्होंने फॉर्च्यून बारिशल के फैन्स को धन्यवाद कहा.