
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जारी है. आज (27 जनवरी) मैच का तीसरा दिन है. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है और उसका स्कोर एक विकेट पर 70 रन से ज्यादा हो चुका है. ओली पोप और बेन डकेट क्रीज पर डटे हुए हैं.
टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 436 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह टीम इंडिया की पहली पारी में बढ़त 190 रनों की है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे.
भारतीय बल्लेबाज तीसरे दिन के खेल में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 15 रन ही कल के स्कोर में जुड़ सके. रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल आज आउट होने वाले तीन बल्लेबाज रहे. जडेजा ने 180 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए.