बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है. नीतीश सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हलचल तेज है. एक ओर बीजेपी और जेडीयू की ओर पर्याप्त संख्या का दावा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर से आरजेडी नेता बिहार में ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन के भारी पड़ने का दावा किया जा रहा है. एक ओर आरजेडी विधायकों को तेजस्वी आवास पर रोका गया है. बीजेपी के सभी विधायकों को पटना के होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में शिफ्ट किया गया है, जबकि जेडीयू ने अपने विधायकों को चाणक्य होटल में रुकने के लिए कहा है.

 बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने नारेबाजी की. इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगे.

चेतन आनंद ने सीएम नीतीश से की मुलाकात

आरजेडी के विधायक चेतन आनंद अपने पिता आनंद मोहन और मां लवली आनंद के साथ सीएम आवास पहुंचे और मिलकर निकल गए. चेतन आनंद कल तेजस्वी यादव के आवास पर थे. चेतन के भाई ने उनके लापता होने का दावा किया था और इसके बाद पुलिस तेजस्वी यादव के आवास पहुंची. 

विधानसभा में मौजूद हैं नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार मौजूद हैं. तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी सदन की कार्यवाही के लिए सदन में मौजूद हैं.

बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है. नीतीश सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हलचल तेज है. एक ओर बीजेपी और जेडीयू की ओर पर्याप्त संख्या का दावा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर से आरजेडी नेता बिहार में ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन के भारी पड़ने का दावा किया जा रहा है. एक ओर आरजेडी विधायकों को तेजस्वी आवास पर रोका गया है. बीजेपी के सभी विधायकों को पटना के होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में शिफ्ट किया गया है, जबकि जेडीयू ने अपने विधायकों को चाणक्य होटल में रुकने के लिए कहा है.