
यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता प्रमोद यादव हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद हुई. मुठभेड़ में एक शूटर के पैर में गोली लगी है. मुख्य आरोपी विजय यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि 7 मार्च की सुबह थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ पर बीजेपी नेता प्रमोद यादव की बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बीजेपी नेता अपनी ब्रेजा कार से जौनपुर के लिए निकले थे. गोलियां लगने के बाद गांव के लोगों ने उनको जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्रमोद यादव को मृत घोषित कर दिया था. इस घटना से जौनपुर से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया था. बीजेपी के बड़े नेता मृतक प्रमोद यादव के घर पहुंचे थे.
पुलिस ने बताया कि थाना सिकरारा, मड़ियाहूं व बक्सा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए मुकदमें में वांछित अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 1 शूटर के पैर में गोली लगी है. बदमाशों के कब्जे से एक देशी पिस्टल.32 बोर, चार जिंदा कारतूस .32 बोर, एक खोखा कारतूस .32 बोर, 4 मोबाइल व 2 स्कार्पियो बरामद हुई है.