टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून (रविवार) को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत दर्ज की. मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह सात विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या रहे जिन्होंने गेम पलट दिया.

जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में महज 13 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं हार्दिक पंड्या ने भी फखर जमां और शादाब खान को आउट करके भारत को मैच में कमबैक कराने में अहम भूमिका निभाई. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया. अर्शदीप ने ही मैच का आखिरी ओवर फेंका था जिसमें पाकिस्तान को 18 रन बनाने थे.