मुरादाबाद। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अनुसार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने आइजीआरएस, फैमली आईडी, उद्यान, आईसीडीएस, कन्या सुमंगला योजना, छात्रवृत्ति योजना, दुग्ध विकास, पशुपालन, औद्योगिक विकास, विद्युत, पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, प्रोजेक्ट अलंकार और ऑपरेशन कायाकल्प सहित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विभागवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को सक्रियता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त/प्रभारी अधिकारी आईजीआरएस को दिए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण के सापेक्ष संतुष्टि 80 प्रतिशत से कम है उन सभी अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की जाए साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही, निस्तारण की गुणवत्ता का ध्यान न रखने तथा शिकायतकर्ता से संपर्क न करने की वजह से जिले की रैंक प्रभावित हो रही है।
जनपद में संचालित गौशालाओं में ठंड के दौरान सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के संबंध में उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गौशाला में बने शेड ढके होने चाहिए ताकि गौवंश को ठंड से बचाव में मदद मिले। उन्होंने नोडल अधिकारियों के भ्रमण की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और कहा कि पशुओं के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा नोडल अधिकारियों के भ्रमण के दौरान पाई गई कमियों को दुरुस्त करने में भी सक्रियता बरती जाए। गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा कहा कि सीसीटीवी कैमरे संचालित होने के उपरांत गौशालाओं की स्थिति की जिले स्तर से सीधे तौर पर मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में बाल मैत्री शौचालयों के निर्माण कार्य को भी गति दी जाए साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित पैरामीटर के अनुरूप विद्यालयों के संतृप्तिकरण को लेकर भी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श ममता मालवीय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श संगीता गौतम, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
