मुरादाबाद। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 एवं सहकारिता सप्ताह (14 से 20 नवंबर 2025) के अंतर्गत रन फॉर कॉरपोरेशन थीम पर मुरादाबाद शहर में कांठ रोड पर स्थित संयुक्त आयुक्त निबंधक कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण अनुभव सिंह, सीडीओ रामपुर गुलाब चन्द्र, चेयरमैन डीसीबी मुरादाबाद विजय भान सिंह, चेयरमैन डीसीबी रामपुर मोहन लाल सैनी, ज्वाइंट कमिश्नर कोऑपरेटिव वीर विक्रम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
रन पर कॉरपोरेशन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दौड़ में स्थानीय नागरिक एवं युवाओं ने भी भारी संख्या में प्रतिभाग किया।

ज्वाइंट कमिश्नर कोऑपरेटिव मुरादाबाद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारिता आंदोलन के प्रति लोगों को जागरूक बनाना है साथ ही सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करना है.
