@जफर
मुरादाबाद/भोजपुर। मुरादाबाद में एक नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रकरण अलग-अलग समुदाय का होने के कारण संवेदनशील है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में सनसनी है। मामला भोजपुर थाना अंतर्गत इस्लामनगर इलाके का है। मूल रूप से ग्राम कुकुरझुंडी, थाना भगतपुर की रहने वाली विधवा मुस्कान ने सोमवार सुबह थाना भोजपुर में पहुंच कर तहरीर दी, कि पति की मृत्यु के उपरांत वह अपने तीन बेटों व एक नाबालिग बेटी के साथ किराए के मकान में इस्लामनगर में रह रही है एवं उनका पालन पोषण कर रही है। उसका पुत्र निजाम इस्लामनगर में रवि पुत्र कलुआ दास निवासी मोहम्मदपुर भगवंतपुर थाना भोजपुर के यहां काम करता है।

दिनांक 16.11.2025 को वह अपने बच्चों के साथ खाना खाकर सो गई थी। रात में लगभग 1:30 बजे उसका पुत्र निजाम जब पानी पीने के लिए उठा तो उसने देखा कि उसकी नाबालिग बहन अपनी चारपाई पर नहीं थी। मुस्कान ने अपनी शिकायत में कहा है कि बेटे निजाम द्वारा जैसे ही नाबालिग बेटी के गायब होने के बारे में बताया गया तो परिजनों और रिश्तेदारों द्वारा बेटी को कार, बाइक और पैदल खोजना शुरू कर दिया गया। इसी दौरान उसके दोनों बेटे इमरान और निजाम जब इस्लामनगर चौराहे से सलीम सराय रोड पर पहुंचे तो रवि पुत्र कलुआ दास शर्मा और शुभम दो अज्ञात लड़कों के साथ उसकी पुत्री को बीच में बिठाकर ले जा रहे थे। मुस्कान ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी के मुंह पर टेप लगा हुआ था और उसके हाथ पांव बंधे हुए थे। रोकने पर इन सभी ने निजाम और इमरान के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और तमंचा निकाल कर डराते धमकाते हुए उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गए।

इसके बाद विधवा मुस्कान व उसके परिवार वाले आसपास के गांव में, जंगलों में लगातार अपनी नाबालिग बेटी की तलाश करते रहे। सोमवार सवेरे करीब 5 बजे उन लोगों को नाबालिग हसनगड़ी के जंगल के रास्ते में किनारे पड़ी मिली। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे और वह बेहोश थी। नाबालिग के कपड़े अस्त व्यस्त थे एवं फटे हुए थे। उसके शरीर पर खरोचें व खुली चोटें थी।

नाबालिग को परिजन किसी तरह घर लेकर आए। विधवा मुस्कान का कहना है, कि उसकी बेटी ने होश में आने पर बताया कि रवि, शुभम व दो-तीन अज्ञात लड़के रात में घर में घुस आए और उसके मुंह पर रुमाल लगा दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर नाबालिग ने देखा कि वह जंगल में पशु फार्म में है और उसके साथ चारों लड़के बारी बारी दुष्कर्म कर रहे हैं। उसके बाद चारों तमंचा दिखाकर व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। नाबालिग पीड़िता की मां मुस्कान ने थाना भोजपुर में प्रकरण की तहरीर देते हुए मुकदमा कायम कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी है। प्रकरण अलग-अलग समुदाय का होने के कारण संवेदनशील है। खबर लिखे जाने तक प्रकरण में पुलिस FIR की तैयारी कर रही थी।
