कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में ‘बम’ की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करा ली. सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे (Isolation Bay) में भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-1234 ने रात को 1.56 बजे कुवैत से उड़ान भरी थी. यह फ्लाइट हैदराबाद की तरफ जा रही थी. हालांकि, धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद फ्लाइट को आज सुबह 8:10 बजे मुंबई में ही लैंड करवाया गया.
