संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्ष SIR के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. वहीं सत्ता पक्ष की कोशिश है कि अहम बिलों पर चर्चा हो. आज की शुरुआत हंगामे के साथ ही हुई. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामा जारी है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संसद को लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग सदस्य बाहर भी कर रहे हैं, देश देख रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र जो दुनिया का मार्गदर्शन करता है, हमारा आचरण भी संसद की मर्यादा के अनुरूप हो. स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
राज्यसभा में विपक्ष के सदस्य एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. विपक्षी सदस्यों की जोरदार नारेबाजी के बीच उच्च सदन की कार्यवाही जारी है. विपक्षी सदस्य ‘एसआईआर पर चर्चा हो’ के नारे लगा रहे हैं.
संसद के चालू शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में प्रोटेस्ट किया. विपक्षी सदस्यों के इस प्रोटेस्ट में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए.
