राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 2 कॉलेजों में बम की धमकी मिली है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेजों रामजस कॉलेज और देश बंधु कॉलेज में बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी मेल के ज़रिए दी गयी है. जानकारी मिलते ही बम स्क्वाड और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और बम स्क्वाड की टीमें तुरंत रामजस कॉलेज और देश बंधु कॉलेज पहुंच गईं. दोनों कॉलेजों के कैंपस में सर्च ऑपरेशन गया है. यह कार्रवाई सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत की गई है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
पुलिस और बम स्क्वाड द्वारा दोनों कॉलेजों में की गई तलाशी के बाद अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. अधिकारी अभी भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए जांच जारी है कि धमकी फर्जी थी या नहीं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली के किसी कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले भी कई बार राजधानी के स्कूल और कॉलेजों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं.
दिल्ली के द्वारका और प्रशांत विहार में स्थित दो CRPF स्कूलों को 18 नवंबर को ईमेल के माध्यम से बम धमकी भेजी गई. इसी तरह साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला कोर्ट में भी धमकी भरे संदेश पहुंचे. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत सभी जगहों पर पहुंचीं और जांच शुरू की, लेकिन कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई.
