बीजापुर (छत्तीसगढ़)। जिले के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में DRG के तीन जवान शहीद हो गए। बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने जवानों की शहादत की पुष्टि की है। मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए, जिनमें से एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सुबह 9 बजे शुरू हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बस्तर डिवीजन के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में DRG दंतेवाड़ा, DRG बीजापुर, STF, CoBRA और CRPF की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से रुक-रुककर करीब कई घंटों तक गोलीबारी होती रही।
शहीद हुए जवान
मुठभेड़ में शहीद होने वाले तीन जवानों के नाम—
प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी
आरक्षक दुकारू गोंडे
जवान रमेश सोड़ी
घायल जवान की पहचान सोमदेव यादव के रूप में हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नक्सलियों के 12 शव बरामद, भारी हथियार मिले
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से नक्सली संगठन के 12 मृत कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, SLR राइफलें, .303 राइफलें, तथा अन्य आधुनिक हथियार व गोलाबारूद
बरामद किया गया है।
पहचान अभी बाकी
बसतर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी देना अभी संभव नहीं है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत विवरण साझा किया जाएगा।
सर्च ऑपरेशन जारी
घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की टीमें भेजी गई हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों को समाप्त करने के लिए निर्णायक अभियान लगातार जारी रहेगा।
