मुरादाबाद, गुरुवार। कचहरी स्थित श्रम विभाग की बिल्डिंग में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अमरोहा निवासी एक युवक अचानक तीसरी मंजिल पर जा चढ़ा और आत्महत्या की धमकी देने लगा। युवक ने श्रम विभाग के अधिकारियों पर फाइल पास करने के बदले मोटी रकम की मांग करने का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई और हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार युवक दोपहर करीब 1:30 बजे जिला पंचायत परिसर में स्थित श्रम विभाग की बिल्डिंग पर पहुंचा और सीधे तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। वहां खड़े होकर उसने जोर-जोर से आरोप लगाए कि विभाग ने उसके द्वारा कराए गए ठेके के काम का भुगतान रोक रखा है और फाइल पास करने के बदले रिश्वत मांगी जा रही है। युवक बार-बार नीचे कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और युवक को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश शुरू कर दी। पूरे परिसर में इस दौरान तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
उधर, श्रम विभाग के अधिकारियों ने युवक के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। विभाग का कहना है कि युवक ने श्रम विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत कोई कार्य नहीं किया है। टीम ने गांव जाकर सत्यापन किया, जिसमें उसके दावों को गलत पाया गया है।
पुलिस और विभागीय अधिकारी युवक से बातचीत कर रहे हैं ताकि उसे सुरक्षित नीचे उतारा जा सके। घटना के बाद विभाग में कार्यरत कर्मचारियों और आने-जाने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
