मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी. इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. अहमदाबाद एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट 6E 058 में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे. अभी तक विमान से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक, विमान के एक मुसाफिर ने अचानक कहा कि उसके पास बम है. यह सुनते ही क्रू मेंबर्स और अन्य यात्री अलर्ट हो गए. तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी सूचना दी गई और विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया.
सुबह करीब 11:30 बजे विमान की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उसके बाद CISF और एयरपोर्ट की सुरक्षा टीमों ने विमान को घेर लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDS) ने विमान की पूरी तरह जांच की, लेकिन अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
