रूस के राष्ट्रपति भारत पहुंच गए हैं. उनका विमान पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. पीएम मोदी ने गले लगाकर अपने दोस्त पुतिन का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक साथ एक ही कार से रवाना हुए.
पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंच चुके हैं. दोनों नेता एक ही कार से एयरपोर्ट से निकले थे. यहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन प्राइवेट डिनर करेंगे.
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन का कहना है कि पीएम मोदी के एयरपोर्ट पर पुतिन से मिलने के फैसले का उन्हें अंदाजा नहीं था. रूस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी कि पीएम मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत आने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि मेरे दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत कर खुश हूं. आज शाम और कल हमारी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं. भारत और रूस की दोस्ती की हमेशा उम्मीदों पर खरी उतरी हुई है, जिससे दोनों देशों के लोगों को फायदा पहुंचा है.
