मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को आर्केडिया ग्रीन्स, रामपुर रोड जीरो प्वाइंट पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुरादाबाद मंडल के तीन जनपदों मुरादाबाद, अमरोहा एवं रामपुर में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित 26 करोड़ 11 लाख 74 हजार रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने सर्दी को देखते हुए जरूरतमंदों को हीटर व कम्बल वितरित किए, साथ ही समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवियों को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।
“प्रदेश सरकार बिना भेदभाव सभी के विकास को समर्पित”—मंत्री जयवीर सिंह
अपने संबोधन में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों तक पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है और जिन पवित्र स्थलों से जनता की आस्था जुड़ी है, वहां करोड़ों की सौगात देकर निरंतर विकास कार्य जारी हैं।

गणमान्य उपस्थित
कार्यक्रम में विधायक कुन्दरकी ठाकुर रामवीर सिंह, विधायक राजीव तरारा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाशपाल, सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
