मुरादाबाद। जिले में लोभ और लालच की ऐसी खौफनाक सच्चाई सामने आई है जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। गरीब परिवार से संबंध रखने वाले बाबूराम ने अपने ही बेटे अनिकेत की हत्या की सुपारी देकर जान ले ली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बाबूराम ने बेटे का 2.10 करोड़ रुपये का बीमा कराया था और उसी बीमा रकम को हासिल करने के लिए 3.50 लाख रुपये में उसका कत्ल करा दिया। पुलिस ने बाबूराम, हत्या आरोपी असलम व दो अन्य को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
सुपारी किलर्स ने उगली साजिश की कहानी
पुलिस ने हत्या के आरोप में पकड़े गए सुपारी किलर्स से जब कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा राज सामने आ गया। उन्होंने बताया कि अनिकेत की हत्या उसके अपने पिता की साजिश थी, जो वकील के साथ मिलकर बीमा क्लेम की बड़ी रकम पाने के लिए यह घिनौना प्लान बना चुका था।
शराब की लत को बनाया बहाना
जानकारी के अनुसार अनिकेत शराब की लत में पड़ गया था। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए बाबूराम ने अपने वकील के आदेश कुमार साथ मिलकर पहले बीमा कराया और फिर उसकी हत्या की राह तैयार की।
चारों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में बाबूराम सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ हत्या और साजिश का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।पुलिस हत्या की पटकथा लिखने वाले अमरोहा के अधिवक्ता आदेश कुमार और उसके साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह बेहद संगठित और पूर्व नियोजित हत्या थी, जिसका उद्देश्य केवल करोड़ों की बीमा राशि हड़पना था। प्रशासन आगे मामले की गहराई से जांच कर रहा है।
