मुरादाबाद। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने भोले-भाले लोगों के नाम पर म्यूल बैंक खाते खुलवाकर साइबर धोखाधड़ी का पैसा मंगवाने और एटीएम से निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि साइबर ठगी में शामिल दो युवक श्री महाकालेश्वर धाम मंदिर, नया मुरादाबाद के पास खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर जाहिद हुसैन पुत्र जरीफ अहमद, निवासी ग्राम बरेठा खिजरपुर, थाना मैनाठेर, मुरादाबाद को 04 दिसंबर की शाम गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ओरंगजेब पुत्र इश्तेकार, निवासी मंसूरपुरी माफी थाना असमौली सम्भल (वर्तमान निवासी ख्वाजा कॉलोनी, पाकबड़ा, मुरादाबाद) उसे करीब एक वर्ष पहले दुबई ले गया था। वहीं उसकी मुलाकात उवैस नामक व्यक्ति से हुई, जिसने उसे साइबर ठगी का पूरा तरीका सिखाया। इसके बाद से वह और ओरंगजेब मिलकर दूसरों के नाम से म्यूल खाते खुलवाते थे, उन्हीं खातों में धोखाधड़ी की रकम मंगवाते थे और एटीएम से निकालकर हिस्सा बांट लेते थे।
बरामद एटीएम कार्ड और सिम कार्ड भी फर्जी तरीके से अन्य व्यक्तियों के नाम पर लिए गए थे। बरामद मोबाइल फोन साइबर ठगी में उपयोग किए जा रहे थे।
बरामदगी
02 एटीएम कार्ड
02 मोबाइल फोन
02 सिम कार्ड
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त के विरुद्ध थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 27/2025, धारा 318(4)/317(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा
उपनिरीक्षक शिवम तायल
मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार
आरक्षी ध्रुव तोमर
